कानपुर ब्रेकिंग
धू धू कर के जल उठी एक साथ तीन बसें.
25 फिट ऊपर तक उठाने लगीं आग की लपटें.
दमकल की छह गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू.
कृष्णा नगर गेट के पास जीटी के किनारे फुटपाथ पर खड़ी 3 प्राइवेट बसों में लगी भयंकर आग.
आग ने वहां के टट्टर,पेड़ व प्लांट को भी ले लिया चपेट में.
सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर दमकल की छह गाडियां पहुंची घटना स्थल पर.
कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। कृष्णा नगर से रामादेवी जाने वाले रूट को डाइवर्ट किया गया.
फायर कर्मियों ने एक घंटे से ज़्यादा की कड़ी मशक्कत व सूझ बूझ से पाया आग पर काबू.
आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। कोई जनहानि की सूचना नही है.
बसें कुलदीप व गंगा चौरसिया की बताई जा रही हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया, ये बसें काफी समय से बिना अनुमति के यहां खड़ी हो रही हैं।
शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। पास हीं में कृष्णा पुरम पॉस इलाके तक आग फैल सकती थी। हो सकता था बड़ा हादसा.
कानपुर में ऐसे कई क्षेत्र हैं। जो प्राइवेट बसों के अवैध पार्किंग स्थल बन चुके हैं
मगर आपसी सांठ गांठ की वजह से उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




