*साक्षी महाराज का बड़ा बयान- “जब चाहूं, अखिलेश यादव और उनका परिवार बीजेपी में आ जाएगा, बीजेपी में नहीं, तो एनडीए से जुड़ेंगे।*
ख़बर उन्नाव से है जहां यूपी की सियासत में शनिवार को बड़ा हलचल मच गया, जब उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर चौंकाने वाला दावा कर दिया। साक्षी महाराज ने अपने उन्नाव आवास साक्षी धाम पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जिस दिन चाहूंगा, उस दिन अखिलेश यादव और उनका पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएगा। अगर बीजेपी में नहीं आएंगे तो एनडीए से जरूर जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका अखिलेश यादव के परिवार से गहरा व्यक्तिगत रिश्ता है। साक्षी महाराज ने यहां तक कहा, मैं अखिलेश के परिवार का मुखिया हूं और उनका पूरा परिवार मेरा सम्मान करता है। यह बयान तब आया है जब हाल ही में अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि मेरे अनुरोध पर साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे। अब इस बयान पर पलटवार करते हुए साक्षी महाराज की टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है।
बता दे कि इसके साथ ही साक्षी महाराज ने जाति जनगणना पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, मैं खुद ओबीसी समाज से आता हूं। नरेंद्र मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते, लेकिन मैंने व्यक्तिगत रूप से जाति जनगणना के लिए प्रयास किया है। इससे वंचित वर्गों को सशक्त करने में मदद मिलेगी। राजनीति में बयानबाज़ी आम बात है, लेकिन साक्षी महाराज के इस दावे ने यूपी की राजनीति में एक नई बहस जरूर छेड़ दी है।
बाइट- साक्षी महाराज, बीजेपी सांसद, उन्नाव।
*पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो*




