ताज़ा visuals जम्मू से सामने आ रहे हैं, जहाँ एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को S-400 मिसाइल सिस्टम द्वारा मार गिराया गया है। यह F-16 है या JF-17, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। मलबा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तान की सीमा में गिरा है।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




