कानपुर सरेश बाग, गडरियन पुरवा में लगी भीषण आग
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
फायर ब्रिगेड अपडेट
सरेश बाग, गडरियन पुरवा में लगी भीषण आग
मामला फजल गंज थाना क्षेत्र का
आग अरविंद जायसवाल द्वारा संचालित मोहा ग्राफिक नामक 123/440, सरेश बाग के प्रिंटिंग के कारखाने में लगी। परंतु इसका मालिक सुमित धाकड़े है.
यह भी कारखाना है चमनगंज की जूते की फैक्ट्री की तरह रिहायशी इलाके में
बताते चले कि चमनगंज अग्निकांड में 5 लोग ज़िंदा जल गए थे.
यहां भी देखते ही देखते आग ने ले लिया भयंकर रूप
मच गई अफरा तफरी और भगदड़
सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर एक के बाद एक पांच दमकल गाडियां पहुंची घटना स्थल पर
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा स्वयं घटना स्थल पर मौजूद रहे.
सीएफओ महोदय की निगरानी में आग बुझाने का कार्य तेज़ी से प्रारंभ किया गया
आग ने ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल व द्वितीय तल को ले लिया अपने चपेट में.
फायर कर्मियों ने दीवार तोड़ कर आग बुझाना जारी रखा
कड़ी मशक्कत व सूझ बूझ से फायर कर्मियों ने पाया आग पर काबू
घटना स्थल पर थाना फजल गंज का पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक ने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नही हुई है
रिहायशी इलाके में फैक्ट्री के सवाल पर सीएफओ महोदय ने कहा, संबंधित विभागों द्वारा जांच कराई जाएगी। अगर कोई अनियमता पाई गई। तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
इसी मोहा ग्राफिक के पास ही एस के इंडस्ट्रीज में दो वर्ष पूर्व लगी थी आग। इस अग्निकांड में ज़िंदा जल गए थे 4 लोग
फिर भी बिना अग्निशमन की पुख्ता सुरक्षा के धड़ल्ले से चल रहा था मोहा ग्राफिक.
फिलहाल केमिकल की बदबू से वहां के बाशिंदों की जान मुश्किल में.




