बिग ब्रेकिंग न्यूज
नगर की थोक सब्जी मंडी बनी जी का जंजाल। टरननगंज, कालपी जनपद जालौन।

कालपी नगर के टरननगंज मोहल्ले में स्थित थोक सब्जी मंडी आम जनता के लिए भारी परेशानी का कारण बन चुकी है। मुख्य बिजली घर रोड पर तीन से चार घंटे तक सब्जी विक्रेताओं की आढ़तें लगने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है।
सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क के दोनों ओर कब्जा कर लेने से स्कूली छात्र-छात्राओं, महिलाओं और आम राहगीरों को निकलना मुश्किल हो जाता है। कई दबंग विक्रेता सड़क तक फैलकर बेधड़क व्यापार करते हैं और उनके आड़े-तिरछे खड़े वाहन जाम की समस्या को और भी गंभीर बना देते हैं।
पूर्व में सीओ देवेंद्र पचौरी द्वारा कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाया गया था, जिससे कुछ समय के लिए आढ़तें अपनी निर्धारित दुकानों पर चली गई थीं, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से सड़क पर मंडी सजने लगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कोई सब्जी विक्रेताओं को टोकता है, तो वे एकजुट होकर गाली-गलौज व धमकी देने लगते हैं। नगर पालिका द्वारा बनवाई गई पक्की दुकानें खाली पड़ी हैं, लेकिन फिर भी विक्रेता सड़क पर ही व्यापार करने में लगे हैं।
शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई ना होने से जनता में रोष व्याप्त है। अब स्थानीय लोग और




