*तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर*
हमीरपुर-सुमेरपुर कस्बे में मोटरसाइकिल से तपोभूमि की ओर जाते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक को सामने से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।साथ ही बाइक के परखच्चे उड़ गये ।स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को सुमेरपुर पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया ।युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।लेकिन सोमवार की साम आई आँधी के चलते नेशनल हाइवे 34 में लम्बा जाम लग गया जो मंगलवार की सुबह भी लगा रहा।जिसमें घायल युवक की गाड़ी फंस गयी ।तीन-चार घंटे तक युवक गाड़ी में तड़पता रहा ।जैसे तैसे युवक को सदर अस्पताल पहुँचाया गया।जिसे डॉक्टरों ने जाँच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
यह हादसा सुमेरपुर कस्बे के छोटे पावर हाउस के सामने का है।क़स्बे के वार्ड नंबर 10 के निवासी पीयूष शिवहरे रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह 6 बजे रोटीराम महाराज के आश्रम जा रहा था ।जिसे तेज रफ़्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में भर्ती कराया ।लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर किया।लेकिन नेशनल हाइवे 34 पर लगे जाम में युवक की गाड़ी फंस गयी ।तीन – चार घंटे तक युवक गाड़ी में ही तड़पता रहा ।जैसे- तैसे युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया ।जहाँ पर डॉक्टरों ने जाँच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
दीपक धुरिया
हमीरपुर ब्यूरो चीफ
*तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर
Leave a comment
Leave a comment




