*जिले में आए दिन एटीएम कार्ड से ठगी करने वाला सतिर गिरफ्तार*
ब्यूरो चीफ दीपक धुरिया हमीरपुर
अलग अलग एटीएम से आएदिन कार्ड बदलकर होने वाली टप्पेबाजी से पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लग रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने हैकर्स की तलाश शुरू कर दी थी। आखिरकार रविवार तड़के मौदहा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लगे एक एटीएम से एक बाहरी जनपद के हैकर को गिरफ्तार किया है। हैकर के पास से लगभग तीन दर्जन एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया हैरविवार तड़के मौदहा कस्बे के बाहर नेशनल हाईवे पर बड़े चौराहे पर लगे हिटाची कम्पनी के एटीएम से जनपद जालौन के कालपी थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से 34 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक पैनकार्ड, एक फैवीकोल और पांच सौ से अधिक रुपये बरामद हुए हैं।आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।बताते चलें कि कस्बे के अलग अलग एटीएम से आए दिन कार्ड बदलकर रुपये निकलने के मामले सामने आ रहे थे। जिससे आमजन भयभीत था। इसी को लेकर पुलिस ने अपना जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के गिरफ्तार होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
*जिले में आए दिन एटीएम कार्ड से ठगी करने वाला सतिर गिरफ्तार*
Leave a comment
Leave a comment




