कानपुर
गुजैनी पुलिस टीम की तत्परता से टली एक बड़ी दुर्घटना
थाना गुजैनी पुलिस का सराहनीय कार्य
आत्महत्या करने जा रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान
पीआरवी 710 द्वारा सूचना दी गयी कि सुशीला देवी निवासिनी दरोगा चौराहा के पति फांसी लगाने का प्रयास कर रहे है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना गुजैनी से सैय्यद जुबैर मय मोहित सिहं हमराह ने मौके पर पहुंच कर पीआरवी 0710 के स्टाफ की मदद से सुशीला देवी के पति यशपाल निवासी दरोगा चौराहा तात्याटोपे नगर को कमरे का गेट तोडकर फाँसी लगाने से रोका गया व प्राथमिक उपचार करवाया गया। जिससे परिवारीजनो व आमजन मानस द्वारा पुलिस की प्रशंसा की.
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




