कानपुर ब्रेकिंग
आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती हुई कार.
मामला किदवई नगर का
किदवई नगर साइट नंबर एक के पास अचानक से हुंडई वरुणा कार धू धू कर के जल उठी.
पनकी निवासी मंजुला पुत्र प्रतीक से साथ हुंडई वरुणा UP 78 FB 6586 से जा रही थी.
अचानक लगी कार में आग। मां बेटे ने कार से कूद के बचाई जान.
आस पास के लोगों ने 112 पर दी सूचना। घटना स्थल पर पहुंची दमकल गाड़ी.
फायर कर्मियों ने आग को बुझा दिया.
कोई जनहानि की सूचना नही है.
अजय कुमार की रिपोर्ट




