*उन्नाव न्यूज़ | एसपी दीपक भूकर की सख्ती का असर: अंशु गुप्ता ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस अलर्ट*
*उन्नाव ब्यूरो:*
जिले के पुलिस अधीक्षक *दीपक भूकर* की लगातार कड़ी कार्यवाहियों और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति का असर अब साफ नजर आने लगा है। दबाव में आकर *अमित गुप्ता उर्फ अंशु गुप्ता* ने शनिवार को *सीजेएम न्यायालय* में आत्मसमर्पण कर दिया।
बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण की प्रक्रिया *पूर्व बार एसोसिएशन के एक सदस्य* की मदद से पूरी करवाई गई। अंशु के कोर्ट में सरेंडर की खबर मिलते ही *कोतवाली पुलिस ने कोर्ट परिसर के आसपास कड़ा पहरा* लगा दिया था।
*न्यायालय में जुटी भीड़*
सरेंडर के दौरान न्यायालय में *अंशु गुप्ता के परिचितों और समर्थकों की भारी भीड़* जमा हो गई। कई लोग अंदर प्रवेश की कोशिश करते देखे गए, जिससे कुछ समय के लिए सुरक्षा व्यवस्था में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
*पूर्व सूचना के तहत हुआ सरेंडर?*
सूत्रों की मानें तो *एक स्थानीय नेता ने पहले ही अधिकारियों को इस सरेंडर की जानकारी दे दी थी*। पूरे घटनाक्रम को *पूर्व नियोजित और रणनीति के तहत अंजाम दिया गया*।
*क्या है मामला?*
हालांकि अंशु गुप्ता के खिलाफ कौन-कौन से मामले दर्ज हैं, इसकी पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं की गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार *वह कई मामलों में वांछित चल रहा था*, और एसपी दीपक भूकर के ऑपरेशन के बाद से ही वह दबाव में था।
*पुलिस की निगरानी जारी*
अब देखना यह है कि पुलिस इस आत्मसमर्पण के बाद *कानूनी प्रक्रिया को कितनी तेज़ी से आगे बढ़ाती है* और अंशु गुप्ता से जुड़े बाकी मामलों की जांच किस दिशा में जाती है।




