*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*शनिवार – 03- मई -2025*
*1* ‘सही राह पर चल रहा आंध्र प्रदेश, पकड़ ली सही रफ्तार’; PM मोदी ने 58,000 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
*2* पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात दी। जिसमें सीएम चंद्रबाबू नायडू का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है। इनमें डीआरडीओ का मिसाइल परीक्षण केंद्र, विशाखापट्टनम में यूनिटी मॉल, गुंटकल-मल्लप्पा गेट रेल ओवरब्रिज शामिल हैं।
*3* अमरावती को मिलेगी नई पहचान, डंबल इंजन की सरकार ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए बनाया मास्टर प्लान,पीएम ने कहा कि आने वाले वर्षों में अमरावती सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हरित ऊर्जा, स्वच्छ उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में एक अग्रणी शहर के रूप में उभरेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
*4*’सिर्फ हथियार नहीं एकता हमारी ताकत…’, बिना नाम लिए पाकिस्तान को PM मोदी का बड़ा संदेश
*5* लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग, देर रात गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरे राफेल, सुखोई, जगुआर समेत कई फाइटर प्लेन
*6* पीएम शहबाज का यूट्यूब अकाउंट भारत में बंद, कई क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम भी ब्लॉक
*7* पाकिस्तान को कहीं का भी नहीं छोड़ेगा भारत, तनाव के बीच आर्थिक संकट में ढकेलने की तैयारी
*8* कांग्रेस बोली- पहलगाम हमले पर सरकार की स्पष्ट रणनीति नहीं, खड़गे बोले- राहुल गांधी ने सरकार को जाति जनगणना का फैसला लेने को मजबूर किया
*9* कांग्रेस CWC मीटिंग में दो प्रस्ताव पारित, पहलगाम पर सरकार के साथ, जाति जनगणना पर समय सीमा तय करने की मांग
*10* भारत के पास अब विज्ञान और अनुसंधान के लिए सब कुछ’; डीएसटी के स्थापना दिवस में बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
*11* चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ। कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला।चन्नी ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत; बीजेपी बोली- कांग्रेस सीधे PAK से लेती है आदेश
*12* ‘गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नहीं’, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस सांसद पर बड़ा हमला,सरमा बोले – पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की टांगें तोड़ दी जाएंगी
*13* गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया, गिल-बटलर की फिफ्टी, सिराज-प्रसिद्ध को 2-2 विकेट; टाइटंस नंबर-2 पर आए
*14* दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी, श्रीनगर में भूस्खलन; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




