सीआईएसई जोनल वालीबाल टूर्नामेंट आयोजित
सीआईएसई जोनल वालीबाल टूर्नामेंट साउथ जोन का आयोजन एक्मे पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमें पहला मैच सेंट थामस किदवई नगर और मैरी जीसस एजूकेशन सेंटर बर्रा 8 के बीच खेला गया इस मैच में मैरी जीसस एजूकेशन सेंटर बर्रा 8 की टीम 9-25 से विजयी रही। फाइनल मैच मदर टेरेसा किदवई नगर और मैरी जीसस एजूकेशन सेंटर बर्रा 8 के बीच हुआ जिसमे पहला सेट मैरी जीसस एजूकेशन सेंटर बर्रा 8 ने 0-15 से और दूसरा सेट 2-15 से जीता। मौके पर उपलब्ध मैरी जीसस एजूकेशन सेंटर बर्रा 8 के पीटीआई सुगम यादव और खुशबू लालवानी ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।




