*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*15- दिसम्बर- शुक्रवार*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ, 14 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड; श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर का सर्वे होगा; टी- 20 में सूर्या का तुफान, जडा़ शतक*
*1* राजनीति में न पड़ें, मामले को गंभीरता से लें; लोकसभा में सुरक्षा चूक पर बोले PM मोदी
*2* गंभीर मामला है, विपक्ष कर रहा राजनीति; संसद में सुरक्षा चूक पर बोले अमित शाह
*3* लोकसभा घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित ने सरेंडर किया, दिल्ली पुलिस के पास पहुंचा; आरोपियों को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
*4* संसद में नहीं था जो विपक्षी सांसद, उसे भी कर दिया लोकसभा से सस्पेंड, बाद में कहा- गलती से हो गया
*5* DMK के सांसद का निलंबन कुछ ही घंटों के भीतर हुआ वापस, कांग्रेस बोली- बिल्कुल विचित्र मामला है
*6* शीतकालीन सत्र का दसवां दिन आज, सुरक्षा में चूक और सांसदों के निलंबन पर हंगामे के आसार; विपक्ष शाह से इस्तीफा मांगेंगे
*7* छत्तीसगढ़ में 18 लाख गरीबों को मिलेंगे आवास, साय कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला; 25 दिसंबर को किसानों को 2 साल का बकाया बोनस
*8* ISRO: ‘चंद्रमा को लेकर दिलचस्पी खत्म नहीं, अब सतह से चट्टानें लाने का लक्ष्य’, सोमनाथ ने बताई भविष्य की योजना
*9* राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा आज शपथ लेंगे। सुबह 11.15 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी मंत्रीमंडल सदस्य की शपथ दिलाई जाएगी। राजस्थान की नई सरकार का शपथ ग्रहण जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के सामने होगा
*10* भाजपा ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा के रूप में ब्राह्मण चेहरे पर भरोसा जताया है। 33 सालों के बाद राज्य में ब्राह्मण मुख्यमंत्री शपथ लेगा। आखिरी बार कांग्रेस के हरिदेव जोशी 1990 तक सीएम रहे थे
*11* मामा का दिखा अलग अंदाज, पूर्व सीएम खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर चने की बुआई करते आए नजर,
*12* अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को उतरेगा पहला विमान,जनवरी माह में भव्य श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या जनपद में हवाई यातायात सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी
*13* बॉलिवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक, मुंबई के निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई
*14* सूर्या के तूफान के बाद कुलदीप का कहर, ‘करो या मरो’ का मुकाबला जीत भारत ने ड्रॉ कराई सीरीज,सूर्यकुमार का टी20 में चौथा शतक, रोहित-मैक्सवेल की बराबरी की; भारत की द. अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत
*15* पहले 8 महीनों में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान का 58.34% या 10.64 लाख करोड़ रुपये आ चुका है जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 23.4% ज्यादा है
*सोना – ४९= ६२,४०५*
*चांदी + ३,५३८= ७५,०७०*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट