जालौन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
डिस्ट्रिक हेड शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन।
जालौन पुलिस ने अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे बदमाश सत्येंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और उस पर हमीरपुर व जालौन जिलों में हत्या के प्रयास, लूट सहित कुल 23 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आटा थाना और कालपी कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर अकोढ़ी मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत टीम ने अथक प्रयासों के बाद इस वांछित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।