*दूल्हे की मोटरसाइकिल की मांग ना पूरी होने पर तोड़ी शादी*
दीपक धुरिया ब्यूरो चीफ हमीरपुर
हमीरपुर-सुमेरपुर। पंधरी गांव के मजरा क्वेटरा डेरा निवासी मुन्नी देवी ने चार ससुराल पक्ष के खिलाफ पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री सुनीता की शादी भौंरा गांव निवासी संतोष निषाद के साथ तय की थी। गत वर्ष 4 नवंबर को संतोष अपने पिता नरेश निषाद रिश्तेदारों के साथ घर आया और बरीक्षा में साढ़े पच्चीस हजार नगद, सात थाली मेवा से भरी, सात तसलो में फल भरे, साथ में 20 लोगों को मिठाई कपड़े भेंट किए थे। इसके बाद बहन बहनोई को कपड़े तथा दो दो हजार विदाई में भेंट किए थे। कुल 387000 रुपए खर्च किए थे। शादी 5 मई 2025 को तय हुई थी। बाद में दूल्हे ने गाड़ी की मांग रख दी मना करने पर शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने दूल्हे संतोष कुमार, पिता नरेश, बासुदेव, देवर संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दूल्हे की मोटरसाइकिल की मांग ना पूरी होने पर तोड़ी शादी

Leave a comment
Leave a comment