*अपराधियों पर होगी कड़ी कार्यवाही एसपी*
बाँदा- / जनपद बाँदा में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि जनता की शिकायतें गंभीरता से सुनकर निस्तारण किया जाना उनका लक्ष्य है।हर तरह के अपराध व अपराधियों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली शिकायत निस्तारण प्रकिर्या की गहनता से समीक्षा की जाएगी। थाना अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र पर गस्त करने व लोगों की सुरक्षा व न्याय करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में हो रही लूट ,टप्पेबाजी व हत्याओं पर लगाम लगाया जाएगा। अपराध करने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बालश्रम व बालभिक्षावृत्ति, बाल विवाह आदि की रोकथाम हेतु अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस कार्यालय की शाखाओ का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान उनके द्वारा जन शिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, रिट शाखा,जांच शाखा, आंकिक शाखा,आदि शाखाओं के अभिलेखों के रखरखाव ,कार्य प्रणाली, शिकायत निस्तारण प्रकिर्या की गहनता से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन