*वर्षों से जर्जर पड़े मौदहा बीमार मार्ग के अच्छे दिन की होगी शुरुआत*
हमीरपुर मौदहा-मौदहा से बीमार तक का मार्ग काफी समय से जरजर हालात से जूझ रहा था लेकिन केंद्र एवं यूपी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रास्तों का कायाकल्प करने के लिए अभियान में इस मार्ग का भी कायाकल्प करने का नाम शामिल है बीते कुछ वर्षों से जनप्रतिनिधियों एवं राहगीरों के द्वारा कई बार इस मार्ग को लेकर धरने एवं प्रदर्शन दिए जा चुके हैं लेकिन इस मार्ग की किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी लोगों को आवा गमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था क्योंकि इस मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जो की आए दिन हादसों कारण भी होते थे लेकिन सभी लोगों के किए गए प्रयासों से अब जाकर सफल हुआ है सदैव विधायक मनोज प्रजापति ने बीमार और मौदहा के बीच ग्राम सिलौली में इसका भूमि पूजन किया गया एवं साथी शिलान्यास भी किया गया इस मौके पर सहायक अभियंता डीपी वर्मा एवं भाजपा मंत्री रामदेव सिंह सदर विधायक आदि लोग मौके पर उपस्थित रहकर कार्य की शुरुआतकी
दीपक धुरिया
ब्यूरो चीफ हमीरपुर
वर्षों से जर्जर पड़े मौदहा बीमार मार्ग के अच्छे दिन की होगी शुरुआत*

Leave a comment
Leave a comment