प्रेमिका से मिलने गए युवक की गर्दन काटी, अस्पताल में भर्ती, एक गिरफ्तार
डिस्ट्रिक हेड: शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन जनपद के रसूलपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब अपनी प्रेमिका से मिलने आए एक युवक पर युवती के परिजनों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक की गर्दन गंभीर रूप से कट गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार देर रात की है। घायल युवक की पहचान जस्तगिर (निवासी अजीतपुर) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मुंबई में काम करता है। प्रेमिका से मिलने के लिए वह मुंबई से सीधा रसूलपुर पहुंचा था। जैसे ही वह युवती के घर के पास पहुंचा, वहां मौजूद परिजनों ने उसे पकड़ लिया और गुस्से में आकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में पड़े जस्तगिर को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
सीओ माधौगढ़ राम सिंह ने बताया कि घायल के पिता मंजूर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद गांव और आस-पास के इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।