*राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने महिलाओ की सुनी समस्या*
बांदा। गुरूवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष विजय राहाटकर बांदा के सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। इस जनसुनवाई के दौरान जिले भर से आई महिलाओं ने अपने विभिन्न मुद्दों, शिकायतों और समस्याओं को सामने रखा।
राहाटकर ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी मामलों में त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाना आयोग की सर्वाच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को कतई सहन नहीं किया जाएगा। आयोग प्रत्येक शिकायत पर निगरानी रखेगा और पीड़ित महिलाओं को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक , जिलाधिकारी बांदा, पुलिस अधीक्षक बांदा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
बाँदा- ब्यूरो
अल्तमश हुसैन