कलपी में पहलगाम हमले के खिलाफ फूटा जनाक्रोश – मुन्ना फुलपावर चौराहा बना विरोध का केंद्र, आतंकवाद का पुतला दहन कर दी कड़ी चेतावनी
डिस्ट्रिक हेड:
रिपोर्ट – शैलेंद्र सिंह तोमर
कलपी (जालौन), 24 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद स्थित ऐतिहासिक नगर कलपी में भी जनता का गुस्सा फूट पड़ा।
स्थानीय नागरिकों, युवाओं, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुन्ना फुलपावर चौराहा पर एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत हमले में शहीद हुए नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई।
इसके बाद एक प्रतीकात्मक आतंकवाद का पुतला तैयार कर उसे आग के हवाले किया गया। जैसे ही पुतला जला, पूरा चौराहा ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘भारत माता की जय’, और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा। हर उम्र के लोग इस विरोध में शामिल हुए, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि देश का आम नागरिक आतंक के खिलाफ एकजुट है।
एक स्थानीय युवा नेता ने कहा, “ये केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक संदेश है – कि भारतवासी अब आतंकवाद के किसी भी रूप को सहन नहीं करेंगे। हम कलपी से यह संदेश दे रहे हैं कि देश डरने वाला नहीं, बल्कि सामना करने वाला है।”
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यह पूर्णत: शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुआ। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रही। पुलिस अधिकारियों ने भी जनता से संवाद किया और आश्वासन दिया कि हर नागरिक की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस विरोध प्रदर्शन में कई सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडलों की भी भागीदारी रही, जिन्होंने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया। युवाओं में खासा उत्साह देखा गया और भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी, ब्रह्मा यादव, यतेंद्र राजावत, कुलदीप सेंगर, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा अमित पांडेय, बाब्बन ठाकुर (विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष), राम प्रताप सिंह सेंगर, सचिन त्रिपाठी, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।