*कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के कंपनी बाग चौराहे पर तैनात यातयात कर्मचारी आशीष गुर्जर के साथ अराजकतत्वों ने किया हमला।*
*यातयात के सिपाही की ड्यूटी दौरान वर्दी से खिलवाड़ करते हुए वर्दी फाड़ने का हुआ प्रयास।*
*समीर नाम के युवक ने यातयात विभाग के ड्यूटी पर कार्यरत सिपाही से अभद्रता कर अपशब्द भाषा से नवाजा।*
*स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय को प्रकरण की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंच कर अभद्रता करने वाले युवक के चाचा को लिया हिरासत में ।*
*उक्त घटना को अंजाम अपने अन्य साथियों को बुलाकर सिपाही को अकेला समझकर मारपीट कर दौड़ाया।*
*जब कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस ही नहीं सुरक्षित तो आम जनता क्या..?*
*सिपाही ने संबंधित थाना पुलिस को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देकर उक्त प्रकरण की जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की अपील..!*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




