शामली: जिला अस्पताल में वार्ड बॉय ने महिला की लाश से चुराए कुंडल, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
शामली (उत्तर प्रदेश): जिले के सरकारी अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक सड़क हादसे में घायल महिला को अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया।
अस्पताल के वार्ड बॉय पर आरोप है कि उसने महिला की लाश से उसके कानों के कुंडल चुरा लिए। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वार्ड बॉय ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।
परिजनों ने जब महिला के जेवर गायब पाए, तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन से शिकायत की। मामले की जांच शुरू होते ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें वार्ड बॉय की करतूत सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
अस्पताल प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है।
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि अस्पतालों में शवों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा रही है।




