ब्रेकिंग
पति द्वारा पत्नी को जान से मारने का प्रयास, महिला थाने में शिकायत के बाद भी 2 दिन में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं
पति द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
ब्यूरो चीफ कालपी, जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
उरई (जालौन): एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां नया रामनगर, पाठक का बगीचा उरई निवासी श्रीमती अराधना तिवारी ने अपने पति श्री राम पुत्र नाथूराम पर जानलेवा हमला करने और लगातार उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2006 में उसका विवाह हुआ था। ससुर की मृत्यु के बाद से ही पति द्वारा मारपीट और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया। पति लगातार पैसों की मांग करता रहा और धमकी देता था कि “अपने मायके से पैसे लाओ नहीं तो घर छोड़ो।” पीड़िता ने परिवार की शांति के लिए करीब 2 लाख रुपये भी दे दिए, लेकिन उत्पीड़न का सिलसिला थमा नहीं।
स्थिति तब और बिगड़ गई जब आरोपी पति एक सपना नाम की महिला को घर लाया और कहा कि अब यह यहीं रहेगी और काम करेगी। सपना कानपुर की रहने वाली है, विवाहित है और उसकी दो बेटियां भी हैं। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी पति और सपना दोनों ने मिलकर पीड़िता को चरित्रहीन बताकर घर से निकालने की धमकी दी और मारपीट की।
14 अप्रैल 2025 को आरोपी पति ने पीड़िता के साथ फिर से बर्बरता की हद पार करते हुए उसका गला दबाकर खींचते हुए घर से बाहर निकालने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का वीडियो पीड़िता के बेटे ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़िता ने उसी दिन महिला थाने में शिकायती पत्र भी दिया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे पीड़िता और उसके बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लोगों में आक्रोश है। पीड़िता ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि आरोपी पति और उसकी साथी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।




