*कानपुर ब्रेकिंग*
*बाबू पुरवा थाना क्षेत्र स्थित चार रॉड चौराहा के पास पत्रकार के ऊपर हुआ हमला*
*पत्रकार के हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर*
आपको बता दें बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले आमिर हुसैन आज रात लगभग 8:15 बजे न्यूज़ कवरेज करने चार रॉड चौराहा के पास गया था
चार रॉड चौराहे के थोड़ा आगे एक ई रिक्शा वाले ने एक बच्चे को टक्कर मार दिया था जिससे बच्चा गिर कर बेहोश हो गया था
उक्त घटना की पत्रकार आमिर हुसैन वीडियो बना रहा था इस समय भीड़ के अंदर ही तीन अज्ञात लोगों ने पत्रकार को पड़कर बुरी तरह मारने पीटने लगे पत्रकार का मारपीट में चश्मा आदि टूटकर चूर-चूर हो गया
पत्रकार ने बाबू पुरवा थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दिया पुलिस ने पत्रकार को केपीएम अस्पताल डॉक्टरी मेडिकल कराया
*पत्रकार के हमलावरों के खिलाफ थाना बाबू पुरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके सीसी फुटेज वीडियो के आधार पर अज्ञात तीनों हमलावरों के खिलाफ साक्षय के आधार पर कार्यवाही कर रही है*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो चीफ कानपुर
अशरफ जमाल रिपोर्ट




