आज हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस
पर महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के अमूल्य योगदान एवं कार्यों की चर्चा की गई। हम सब अपने को धन्य मानते हैं कि बाबा साहब कि इस कर्मभूमि में हमें कार्य करने का मौका मिला है। उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं हमें धर्म एवं जाति के बंधनों से मुक्त कर अबाध्य रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं। बाबा जी के जन्म दिवस पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हम सब ने यह प्रतिज्ञा ली कि हम सब जाति और धर्म के बंधन में पड़े बिना सब का सहयोग करते हुए मानवता पूर्ण कार्य करेंगे।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट