*वहिंगा गांव मे चकबंदी को लेकर एडीएम ने किया बैठक का आयोजन*
बांदा। जनपद के ग्राम वहिंगा , तहसील सदर में चकबंदी के संबंध में बैठक का आयोजन अपर जिला अधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव के नेतृत्व में या गया, जिसमें किसानों से संवाद किया गया तथा उनकी समस्याएं सुनी गईस उपस्थित काश्तकारों को बताया गया कि ग्राम में सीमांकन एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही की प्रारंभ जाएगीस, ग्रामवासी एवं काश्तकारों से कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने की अपील करने के साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा है कि सभी काश्तकार अपने खेतों पर रहे, जिससे सीमांकन की कार्रवाई विवाद रहित तरीके से की जा सके स, ग्राम में सीमांकन के कार्रवाई पूर्ण होने के पश्चात उपसंचालक चकबंदी /अपर जिलाधिकारी द्वारा निगरानी की सुनवाई ग्राम में की जाएगीस चौपाल के दौरान किसान एवं काश्तकार ,सहित ग्राम प्रधान दादू राम, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अजय वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफान उल्लाह खान, तहसीलदार विकास पांडे किसान एवं काश्तकार उपस्थित रहे।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन