कानपुर पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने तोड़ दी अपराध व अपराधियों की कमर।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*थाना पनकी अपडेट*
कानपुर। कानपुर पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने तोड़ दी अपराध व अपराधियों की कमर।*
*दो शातिर वांछित अपराधी दबोचे गए।*
*पकड़े गए अभियुक्त अरविंद कुमार यादव व सोहन लाल शिवहरे हैं।*
*दोनों अभियुक्तों के पास से कच्ची धानी मस्टर्ड ऑयल 500 एमएल के 20 गत्ते, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल 500 एमएल के 26 गत्ते व कच्ची धानी मस्टर्ड ऑयल एक लीटर के 20 गत्ते बरामद।*
*दोनों शातिर अभियुक्तों पर पहले से कई थानों में मुकदमें*
*दोनों वांछित अभियुक्तों को कानूनीकार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे।*
*पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुलदीप सिंह चौहान, उप निरीक्षक यू टी अमित सिंह , महेश सरोज, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, सुधांशु व सरदार सिंह ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।*
*आम जनता ने पनकी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।*




