*सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, अग्नि सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में पिन फ्लैग कार्यक्रम, सुबह 9.45 बजे, 5 केडी में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम, सुबह 9.55 बजे, हजरतगंज जाएंगे सीएम योगी, 10 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मदिवस समारोह , 11.30 बजे फिक्की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक, बैठक में शामिल होंगे होटल ताज जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, लखनऊ खंडपीठ का उद्घाटन, दोपहर 3 बजे उद्घाटन कार्यक्रम,गोमतीनगर विस्तार जाएंगे CM, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम, शाम 4 बजे, विवि कैंपस जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ- पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मोहनलालगंज पुलिस व क्राइम टीमों को मिली सफलता, 25-25 हजार के इनामी दो शातिर बदमाश घायल, पुलिस ने इलाज के लिये ट्रामा टू में कराया भर्ती, बाइक, दो तमंचे, दो खोखा और दो मिस कारतूस बरामद, 20 दिन पहले साथियों संग भदेसुवा गांव गए थे डकैती करने, फरार बदमाशों की पुरनपुर जगंल में छुपे होने की मिली सूचना, मोहनलालगंज पुलिस व क्राइम टीम ने घेराबंदी कर की कार्रवाई, डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल व एसीपी रजनीश वर्मा का निर्देशन, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला.
लखनऊ- सीएम योगी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान, सर्वसमाज की वृहद स्वच्छता अभियान में भागीदारी, पार्कों, स्मारकों, चौराहों पर सफाई अभियान चलाया, बाबा साहेब,सभी महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,आमजन ने लिया हिस्सा, प्रदेश के सभी 75 जनपदों में किया गया आयोजन, आज धूमधाम से मनेगी ‘संविधान शिल्पी’ की जयंती
लखनऊ- ठेकेदारों ने सरकारी रेट से रिकॉर्ड कम दरों पर लिया ठेका, बचत में प्रयागराज, मिर्जापुर जनपद हैं सबसे आगे, पीडब्ल्यूडी के 3720 करोड़ रुपये बचे, लेकिन अब सड़कों की गुणवत्ता बनेगी चुनौती, मानक रेट से 31 फीसदी तक नीचे निविदाएं फाइनल
लखनऊ- बाबा साहेब बीआर आंबेडकर की जयंती आज, आज मूर्ति पर अखिलेश यादव करेंगे माल्यार्पण, सुबह 10.30 बजे मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण.
इटावा- ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना, रिश्ते में लगने वाले नाबालिग चाचा ने की वारदात, 15 वर्षीय आरोपी बच्ची को मंदिर के पीछे ले गया, परिजनों ने दुष्कर्म की घटना का लगाया आरोप, नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, बच्ची को जांच के लिए भेजा जिला महिला अस्पताल, थाना बसरेहर क्षेत्र के एक गांव की है घटना
जौनपुर – अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद, बिना परमिशन के ग्रामीण स्थापित कर रहे थे मूर्ति, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी , शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
कन्नौज- पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़े 5 एनबीडब्लू अभियुक्त, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले में थे आरोपी, दो वारंटी 8 साल से नहीं हुये थे कोर्ट में हाजिर, बिजली चोरी और आबकारी एक्ट के भी 3 गिरफ्तार, सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा.
कन्नौज- रोडवेज बस स्टैंड के आसपास सवारी भरने वालों पर कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस ने एक डग्गमार वैन की सीज, बिना अनुमति रेट्रो फिटिंग व पर्सनल गाड़ियों पर एक्शन, कमर्शियल इस्तेमाल पर काटा हजारों रुपयों का चालान
उन्नाव- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, दोनों पक्षो में जमकर मारपीट, कई लोग घायल, एक पक्ष ने जमीनी विवाद तो दूसरे पक्ष का छेड़छाड़ आरोप, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की कर रही जांच, गंगाघाट कोतवाली के गजियाखेड़ा गांव की घटना
गाजियाबाद- लूटपाट करने वाले गैंग की पुलिस संग मुठभेड़, गांव में घुसकर लूटपाट करता था गैंग, बदमाश इतवारी के पैर में लगी गोली, 2 अन्य साथी हुए गिरफ्तार, 1 बदमाश फरार, सभी बदमाश शाहजहांपुर जिले के रहने वाले, कब्जे से 2 तमंचे और कारतूस बरामद किए, भोजपुर के फरीदनगर इलाके में हुई मुठभेड़
अलीगढ़- नशे में धुत कार सवार ने पार्क में मारी जोरदार टक्कर, बेकाबू कार दीवार तोड़कर पार्क में जा घुसी, राहगीरों ने बमुश्किल भागकर बचाई अपनी जान, पुलिस ने कार सवार चालक को हिरासत में लिया, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तस्वीर महल चौराहे पार्क की घटना
फ़िरोज़ाबाद- ग्राहक के साथ मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल , सेल्समैन ने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक पीटा, पेट्रोल घटतोली की शिकायत करने पर ग्राहक को पीटा, थाना दक्षिण इलाके के स्टेशन रोड के पेट्रोल पम्प की घटना
इटावा- किन्नरों के वर्चस्व की जंग में पांच लोग घायल, फर्जी किन्नरों के ऊपर लूट और हमले का आरोप, मोबाइल सहित आभूषण लूटने व हमले का आरोप, तीन किन्नर, दो पुरुष घायल, दो की हालत गम्भीर, शादी में बधाई मांगने जाते वक्त हुआ हमला , घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, हमलावर हुए फरार, घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जिला अस्पताल , थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के भर्थना रोड़ लक्ष्मण वाटिका की घटना
मुरादाबाद – IPL के सट्टे में 11 कारोबारियों पर केस का मामला, केस दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूम रहे सट्टेबाज, सोशल मीडिया में सक्रिय है मामले के सभी आरोपी, पुलिस ने अभी तक नहीं की किसी आरोपी की गिरफ्तारी, रसूख और राजनीतिक संरक्षण के चलते गिरफ्तारी नहीं, आरोपियों में बड़े सर्राफ से लेकर बड़े कारोबारी तक शामिल
रामपुर- युवक को चोर समझकर कुछ लोगों ने जमकर पीटा, तमाशबीन बनी भीड़, लात-घूसे से पिटता रहा युवक, पुलिस चौकी पनबड़िया के निकट कुछ लोगों ने पीटा, पीटने के बाद बिना पुलिस को सूचना दिए युवक को छोड़ा, थाना सिविल लाइन के पनबड़िया साप्ताहिक बाजार की घटना
देहरादून- समान नागरिक संहिता-आभार कार्यक्रम, सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में शामिल होंगे, अम्बेडकर महामंच द्वारा आयोजित में शामिल होंगे, आज 11 बजे बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार में कार्यक्रम
नई दिल्ली- अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगा शेयर मार्केट, सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती है, 18 को गुड फ्राइडे के मौके पर मार्केट बंद रहेगा, 19 अप्रैल को शनिवार व 20 को रविवार पर रहेगी बंदी, इंडियन स्टॉक मार्केट 15,16 व 17 अप्रैल को ही खुलेगा.
——————————————————————————–