कानपुर में अभियुक्त शिव प्रताप सिंह व हर्ष सिंह चंदेल के पास से लूट में प्रयुक्त हुई बाइक व 2 अदद मोबाइल बरामद।*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*थाना कल्याणपुर अपडेट*
कानपुर। दबोचे गए दो शातिर मोबाइल के लुटेरे*
*दोनों अभियुक्त मौका मिलते ही लूट लेते थे मोबाइल*
*फिर उसमें दूसरा सिम डाल कर यूपीआई का करते थे दुरुपयोग*
*पकड़े गए मोबाइल के लुटेरे शिव प्रताप सिंह व हर्ष सिंह चंदेल हैं।*
*दोनों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज़*
*अभियुक्त शिव प्रताप सिंह व हर्ष सिंह चंदेल के पास से लूट में प्रयुक्त हुई बाइक व 2 अदद मोबाइल बरामद।*
*दोनों शातिर मोबाइल लुटेरों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय।*
*उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश दुबे, अमित कुमार सहाय, उप निरीक्षक यू टी अंकित मौर्या, साइबर टीम प्रभारी उप निरीक्षक शुभम यादव,हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, मो.इमरान, राजीव कुमार व कांस्टेबल मुन्ना सिंह ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।*