खबर सूत्रों से
जनपद जालौन के बिजली विभाग प्रथम खंड में बैठा बाबू मयंक बाजपेई अपने आप को बताता है दूध का धुला
ब्यूरो चीफ – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जनपद जालौन के विद्युत विभाग प्रथम खंड में तैनात अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ पर गंभीर आरोप लग रहे हैं कि वे एक दलाल राजा के इशारों पर पत्रकारों को टारगेट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ पत्रकार की गाड़ी में बैठकर लखनऊ की ठंडी हवा का लुत्फ उठाते हैं और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सारी हदें पार कर चुके हैं।
वहीं, उनके ऑफिस में तैनात बाबू मयंक वाजपेई की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। सूत्रों के अनुसार, मयंक वाजपेई की मदद से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है। जब भी किसी शिकायत पर जांच आती है, तो बाबू मयंक और अधिशासी अभियंता एक दलाल की गाड़ी में बैठकर लखनऊ निकल जाते हैं।
बताया जा रहा है कि बाबू मयंक वाजपेई बिजली के लाखों रुपये के बकाया बिलों को महज हजारों में निपटा देते हैं। कोंच में तैनाती के दौरान भी उन्होंने बड़े पैमाने पर बिलों में हेराफेरी की, जिनके सबूत जल्द ही सामने लाए जाएंगे। उदाहरणस्वरूप, हबीब नामक व्यक्ति का 6 लाख 50 हजार का बिल मात्र 65 हजार में चुकता करवा दिया गया।
अगले अंक में खुलासा किया जाएगा कि कैसे पूर्व एसडीओ मौर्या और बाबू मयंक वाजपेई की जोड़ी ने मिलकर सरकार को करोड़ों का चूना लगाया। यदि इनकी निष्पक्ष जांच हो जाए, तो बाबू मयंक वाजपेई का जेल जाना तय है।
करण: बिजली विभाग के बाबू मयंक वाजपेई ने सरकार के राजस्व को लगाया करोड़ों का चूना।