*तेज आंधी तूफान व बारिश से किसानों की फसले हुई बर्बाद*
बबेरू/बांदा। बबेरु तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव पर रविवार की सुबह तेज हवाओं आंधी और बारिश से किसानों की फैसले बर्बाद हो चुकी हैं। तेज आंधी और तूफान से कटी हुई किसानों की गेहूं चने की फसल उड़ गई है। जिससे किसान परेशान है, सुबह से ही किसानों ने अपने-अपने खेतों पर जाकर कटी हुई फसलों को देखा तो दुखी मन से किसान भुरवा यादव रामराज, राजकरण यादव ने बताया की आंधी और तूफान से हमारी चने और गेहूं की फैसले बर्बाद हो गई, और फसल उड़ गई हैं। जिस तरह से हमारी फसल इस बार कमजोर थी, वैसे भगवान ने भी आफत डाल दिया है। जिससे किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। उधर आंधी और तूफान से खेतों पर लगे बबूल के पेड़ भी उखड़ कर गिर गए हैं। हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं की फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को दिलाया जाए। वहीं बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विनवठ गांव निवासी विनय सिंह के घर तेज आंधी और तूफान से कच्चा मकान का टीन सेट भर भरा कर गिर गया। जिसके नीचे दबने से एक मवेशी की मौत हो गई। इसी तरह बबेरू तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आंधी और तूफान से किसानों का हजारों लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन