कानपुर ब्रेकिंग
साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खदरी गांव के किनारे बंबी के पास किसान का रो-रो कर बुरा हाल खून पसीने की मेहनत से फसल को उगता है
Video Player
00:00
00:00
पल भर में देखते-देखते जलकर खाक हो जाती है फसल शार्ट सर्किट की वजह से किसान की खेत में आग लगी ग्रामीणों ने दौड़कर आग को बुझाया जब तक आग बुझाते बुझाते तब तक चार बीघा किसान की खेती जलकर खाक हो गई खदरी निवासी मंगल साहू की बताई जा रही कुछ खेती भेलसा निवासी भोले पाल बताई जा रही दोनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है
अजय कुमार की रिपोर्ट