ब्रेकिंग…
कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के फजलगंज थाना प्रभारी सुनील सिंह एवं सहयोगी चौकी प्रभारी कविंद्र खटाना ने सहयोगी सर्विलांस टीम ने शातिर हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल आईसीयू में इलाज हेतु हुआ था भर्ती
कानपुर कमिश्नरेट के फजलगंज स्थित माहेश्वरी चौक के पास शंभू नागर के यहां कार्यक्रम में डांस को लेकर के कुछ युवकों की उनसे हो गई थी अनबन
गाली गलौज करते हुए झोंकने लगे थे फायर
गोली 63 वर्षीय शंभू नागर को लगी थी। गोली चलाने के बाद सारे अभियुक्त फरार हो गए थे
प्रकरण की सूचना मिलते ही फजलगंज थाना प्रभारी सुनील सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल शंभू नागर को प्राथमिक उपचार हेतु हैलट अस्पताल भिजवाया था
एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पंकज ठाकुर व प्रफुल्ल बाजपेई हैं
शातिर दबंग अपराधिक मानसिकता का व्यक्ति पंकज के पास से एक अदद तमंचा 32 बोर व दो अदद ज़िंदा कारतूस 32 बोर तथा अभियुक्त प्रफुल्ल के पास से एक अदद टीवीएस बाइक बरामद
अभियुक्त पंकज ठाकुर के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में अनेकों अपराधिक मामलों में मुकदमें दर्ज़ हैं
शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। बचे हुए अभियुक्त जल्द ही होंगे पुलिस की गिरफ्त में
एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को नगद पुरुस्कार दिया गया है