आरटीओ प्रवर्तन दल का अवैध ई रिक्शों के विरुद्ध अभियान से अनाधिकृत व अवैध रिक्शा चालकों में मचा हड़कंप
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*आर.टी.ओ अपडेट*
कानपुर।आरटीओ प्रवर्तन दल का अवैध ई रिक्शों के विरुद्ध अभियान से अनाधिकृत व अवैध रिक्शा चालकों में मचा हड़कंप*
*आज 10 अप्रैल को की गई कुल 105 ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चालान/बंद की कार्यवाही।*
*मुख्यमंत्री व परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक अनाधिकृत,अवैध व नाबालिगों द्वारा संचालित ई रिक्शा वाहनों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान*
*इसी कड़ी में आज आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल व पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से चलाया गया सघन चेकिंग अभियान और चालान/बंद की कार्यवाही की गई।*
*बिना ड्राइविंग लाइसेंस,बिना पूरे प्रपत्र व नाबालिग ई रिक्शा चालक आए प्रवर्तन दल की गिरफ्त में*
*आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह के कुशल नेतृत्व में एआरटीओ कहकशां, अंबुज, आर के वर्मा, यात्री कर अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार,दिनेश कुमार, दीपक सिंह एवं यातायात पुलिस ने इस प्रवर्तन कार्यवाही को दिया अंजाम।*
*105 ई रिक्शा वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से चालान/ बंद की कार्यवाही की गई।*
*साथ ही नाबालिगों के द्वारा ई रिक्शा वाहन न चलाने व आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।*