*कानपुर लगातार तीसरी बार महिला के साथ हुई अभद्रता*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर लगातार तीसरी बार महिला के साथ हुई अभद्रता*
*नहीं रहा दबंगो में पनकी पुलिस का ख़ौफ़,थाने के सामने से ही तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकल से एक दर्जन दबंग हो हल्ला करते निकले*
*पनकी में पूर्व में हुए गोली कांड का वांछित मुख्य आरोपी आजाद सिंह चौहान और उसके दबंग साथियों का पनकी क्षेत्र में बना हुआ है लोगों में खौंफ*
*पनकी थाना अन्तर्गत क्षेत्र में आज़ाद सिंह चौहान, धीरेन्द्र यादव, मंडाल मिश्रा, और मकसूदन जैसे दबंगो का कहर जारी*
*मनीषा राजपुत नाम की महिला फ़िर हुई इन्हीं शातिर दबंगो की शिकार, देर रात सुनसान रास्ते महिला के साथ किया गया अभद्र व्यवहार*
*महिला अपनी बड़ी बहन के घर से वापस अपने घर जा रही थी तभी दबंगो ने घेर कर किया अभद्र व्यवहार*
*मौके स्थल पर सूचना पर पहुंची पनकी चौकी पुलिस तो दबंग हुए फरार तो वहीं मुख्य आरोपी आजाद सिंह चौहान और धीरेन्द्र यादव उर्फ बाबू के दो साथियों को पनकी चौकी प्रभारी निखिल शर्मा ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मी के साथ धर दबोचा*
*दबंग नहर किनारे अवैध कब्जे की जगह पर कर रहे थे मुर्गा पार्टी, तभी मौके स्थल के पास से जा रही मनीषा राजपूत को दबंगो ने घेर कर की अभद्रता*