ब्राह्मण समाज पर कथित टिप्पणी को लेकर आक्रोश, कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन
ओमप्रकाश सोनकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
हमीरपुर (जालौन): मौदहा कस्बे के वार्ड मेंबर एवं समाजवादी पार्टी के नेता ओमप्रकाश सोनकर द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को ब्राह्मण समाज सभा ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आरोपी नेता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। सभा के सदस्यों का आरोप है कि ओमप्रकाश सोनकर लंबे समय से सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अपमानजनक एवं उकसाने वाली टिप्पणियां कर रहे हैं, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
सभा के एक प्रतिनिधि ने कहा, “यदि हम उनके समाज के खिलाफ कुछ बोलें तो हमारे ऊपर तुरंत एससी/एसटी एक्ट लगाया जाता है। ऐसे में मांग है कि ओमप्रकाश सोनकर पर भी उसी कठोरता के साथ कार्रवाई हो, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी समाज के खिलाफ टिप्पणी करने से पहले विचार करे।”
सभा ने प्रशासन से अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने हेतु जल्द से जल्द उचित कानूनी कदम उठाया जाए।
– शैलेन्द्र सिंह तोमर
ब्यूरो चीफ, जालौन