*चर्चित रेपकाण्ड में चौथे रईसजादे ने किया कोर्ट में सरेण्डर*
बांदा।जनपद में तीन युवतियों से हुए चर्चित रेपकाण्ड में जहां दो आरोपियों ने पुलिस ने पकड़कर व एक आरोपी गुटखा कारोबारी के कोर्ट में सरेण्डर करने के बाद गुरूवार को मामले के चौथे मुख्य आरोपी ने भी कोर्ट खुलते ही गुपचुप तरीके से सरेण्डर कर दिया। वहीं न्यायालय द्वारा उसको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि शहर कोतवाली नगर में 22 मार्च को तीन युवतियों द्वारा शहर के तीन रईसजादों के खिलाफ जहां यौनउत्पीड़न व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले में एक अन्य मुख्य साजिशकर्ता नवीन विश्वकर्मा को भी मानव तस्करी का आरोपी बनाया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां मीडिया की सुखिर्याबनन के बाद से पुलिस ने मानव तस्करी के आरोपी नवीन को जहां गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य आरोपी लोकेन्द्र सिंह चंदेल को पुलिस ने गिरफ््तार कर न्यायालय में हाजिर किया था। जिसके कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा जा चुका है। उसी दिन मामले की तीसरे आरोपी गुटखा व होटल कारोबारी स्वतंत्र साहू उर्फ मईयन ने नाटकीय ढंग से कोर्ट में सरेण्डर कर दिया था। जिसे बुधवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया था। वहीं मामले के चाथे मुख्य आरोपी आशीष अग्रवाल ने गुरूवार को न्यायालय खुलते ही गुपचुप तरीके से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन