*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=============================*
*1* PM मोदी थाईलैंड पहुंचे, भारतीय समुदाय से मिले, थाई रामायण का मंचन देखा; PM शिनवात्रा से द्विपक्षीय मुलाकात की
*2* वक्फ बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी, किरेन रिजिजू बोले- वक्फ में गैर-मुस्लिमों का दखल नहीं होगा, कांग्रेस ने कहा- यह मुस्लिमों के खिलाफ
*3* राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, रिजिजू बोले- यूपीए ने 123 संपत्तियां वक्फ को सौंपीं
*4* राहुल बोले-चीन ने हमारी 4 हजार वर्ग किमी जमीन कब्जाई, विदेश सचिव गलवान के शहीदों पर केक काट रहे; PM चिट्ठियां लिख रहे
*5* अमेरिकी टैरिफ को लेकर क्या करेगी सरकार’, राहुल गांधी बोले- हमारी अर्थव्यवस्था को कर देगा तबाह
*6* वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में हुआ पारित तो कांग्रेस नेता ने BJP पर कसा तंज, कहा- ‘नंबर बता रही खतरे की घंटी बजने वाली है’
*7* सभी जजों को करना होगा अपनी संपत्ति का खुलासा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर कैश मिलने के बाद फैसला लिया
*8* अनुराग ठाकुर के आरोप से मेरी प्रतिष्ठा को हुआ नुकसान, आरोप साबित करें या इस्तीफा दें…राज्यसभा में बिफरे खरगे
*9* खड़गे ने कहा, कल अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह से झूठे और निराधार आरोप लगाए। जब मेरे सहयोगियों ने उन्हें चुनौती दी, तो उन्हें अपनी अपमानजनक टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन नुकसान हो चुका है। हालांकि, कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि टिप्पणी वापस लेने के बावजूद, मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यही बातें घूम रही हैं
*10* वक्फ बिल राज्यसभा में पास हुआ तो कोर्ट जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, नीतीश-नायडू पर उठाए सवाल
*11* पश्चिम बंगाल में 25,753 शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश बरकरार, सुप्रीम कोर्ट बोला- सिलेक्शन प्रोसेस में ही गड़बड़ी, नई भर्तियां 3 महीने में पूरी करें
*12* ‘SC का सम्मान करती हूं, लेकिन नहीं मान सकती फैसला’, टीचर भर्तियों पर मिला ‘सुप्रीम’ झटका तो बोलीं ममता बनर्जी
*13* मुंबई में लॉरेंस गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने 7 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस जब्त किए, निशाने पर कोई सेलिब्रिटी था
*14* राजस्थान में बनेंगे 21 नेशनल हाईवे; ₹5 हजार करोड़ आएगी लागत, केंद्र ने दी मंजूरी
*15* आज कोलकाता vs हैदराबाद, इन्हीं दोनों के बीच खेला गया था पिछले सीजन का फाइनल; KKR चैंपियन बनी थी
*16* सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 76,295 पर बंद, निफ्टी 82 अंक फिसलकर 23,250 पर आया, TCS और HCL टेक का शेयर 4% टूटा
*===============================*