लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर दो लुटेरे आये पुलिस की गिरफ्त में.
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर ।कानपुर थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस को मिली सफलता..
लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर दो लुटेरे आये पुलिस की गिरफ्त में.
बीते दिनों आरोपितों ने मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम.
आरोपितों के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक हुई बरामद.
आरोपितों की गिरफ़्तारी में सेन चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह राघव,उप निरीक्षक सनी कुमार,बृजलाल,राजकिशोर और कांस्टेबल ऋषि की रही अहम् भूमिका.




