उन्नाव.जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दीपक भूकर द्वारा ईद उल फितर की नमाज के दृष्टिगत लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
आज दिनांक 31.03.2025 को त्योहार ईद उल फितर की नमाज के समय शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से जिलाधिकारी उन्नाव श्री गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दीपक भूकर द्वारा क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर सुरक्षा वय्वस्था का जायजा लिया गया तथा थाना कोतवाली सदर क्षेत्र में स्थित ईदगाह सहित कई स्थानों पर शांति व्यवस्था हेतु लगाई गई ड्यूटिओं को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने एवं सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अखिलेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती सोनम सिंह मौजूद रहे।




