*प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है जहां एयरफोर्स कॉलोनी में वायुसेना के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा (51) की कमरे में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई और मौके से हमलावर फरार हो गए••••*
*इस हत्याकांड से या सवाल खड़ा होता है कि बमरौली स्थित हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में मर्डर कैसे हो गया गोली मारकर इंजीनियर की हत्या किए जाने से कॉलोनी में दहशत बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक एसएन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे तभी खिड़की से हमलावर ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी। उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बरौली स्थित अपने क्वार्टर में एसएन मिश्रा अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। इस कॉलोनी में सर्वेंट क्वार्टर के साथ ही आम नागरिक भी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। फिलहाल पुलिस परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की करेगी!*
*सत्येंद्र मिश्र एयरफोर्स स्टेशन बमरौली में कमांडर वर्क्स अभियंता पद पर कार्यरत थे। हमलावर पीछे बाउंड्री से छलांग लगाकर अंदर घुस आए। सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए वे चीफ इंजीनियर के घर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो एसएन मिश्रा समेत पूरा परिवार नींद की आगोश में था। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर मिश्रा खिड़की के पास जैसे ही पहुंचे, हमलावरों ने उनके सीने में फायर झोंक दिया।गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद पत्नी और बेटे जग गए। उन्होंने देखा कि एसएन मिश्रा जमीन पर लहूलुहान पड़े हुए थे। तत्काल परिजन उनको लेकर अस्पताल भागे पर उनको बचाया नहीं जा सका!*
*फिलहाल पुलिस रंजिश के एंगल से जांच कर रही है। की कहीं उनकी हत्या किसी ठेके को लेकर तो नहीं की गई, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। एसएन मिश्रा जाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसर थे। इस पूरे प्रकरण को लेकर डीसीपी नगर अभिषेक कुमार भारती ने बताया कि पुरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के वायु स्टेशन से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वायु सेवा स्टेशन के अंदर ही एक इंजीनियर की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है सूचना पाते हैं मौके पर आला अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं वायु सेवा का परिसर है चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं इसके साथ ही जहां इंजीनियर की कॉलोनी है वहां पर भी बाउंड्री के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं सभी सीसीटीवी कैमरा की समीक्षा की जा रही है घटना स्थल से साक्ष्य संकलन किया जा रहे हैं अभिषेक भारती ने दावा किया की बहुत जल्दी कि हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा परिजनों से पुलिस की पूछताछ में अभी तक कोई विवाद निकलकर सामने नहीं आया है फिलहाल पुलिस इंजीनियर होने के नाते रंजिश का मामला मानकर जांच पड़ताल कर रही है ।
ब्यूरो रिपोर्ट




