कानपुर में डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर शहर में हेलमेट वितरण के साथ चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान।*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*यातायात विभाग अपडेट*
*डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर शहर में हेलमेट वितरण के साथ चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान।*
*जरूरतमंदो को हेलमेट पहना कर यातायात के नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति किया जा रहा है जागरूक।*
*इसी कड़ी में आज श्याम नगर चौराहे पर यातायात के नियमों का पालन कराते हुए बांटे गए हेलमेट।*
*एसीपी ट्रैफिक कृष्णकांत के नेतृत्व में यातायात निरीक्षक समीर जावेद खां, पूर्वी प्रथम एवं सेक्टर प्रभारी श्याम नगर व सेक्टर प्रभारी कोयला नगर ने बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ।*
*साथ ही साथ ज़रूरतमंदो को पहनाया हेलमेट*
*यातायात विभाग की तरफ से निशुल्क हेलमेट पाकर वाहन चालकों के चेहरे खिल उठे।*
*समस्त वाहन चालकों ने यातायात के नियमों का पालन करने का वचन दिया।*
*डीसीपी ट्रैफिक महोदय की इस अनोखी पहल को शहर भर में सराहा जा रहा है।*




