*कानपुर पुलिस अपडेट*
*कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न*
*रिजर्व पुलिस लाइन में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के रोमांचक कार्यक्रम हुए।*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने फायर सेफ्टी ड्रिल किया।*
*जब फायर कर्मियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के ज़रिए 42 मीटर की ऊंचाई से जलती हुई झोपड़ी पर पानी की बौछार डाली। तो दर्शकों की तालियां गूंज उठी।*
*डॉग स्क्वायड में बहादुर डॉग्स के करतब देखने को मिले। निक्सन डॉग ने बहादुरी दिखाते हुए भीड़ में छिपे हुए पॉकेटमार को धर दबोचा।*
*वहीं घुड़सवारी के करतब ने दर्शकों का भाव विभोर कर दिया।*
*आईपीएस अरुण कुमार यश जब घोड़े चेतक पर सवार होकर आए तो वातावरण तालियों से गूंज उठा।*
*आईपीएस अरुण कुमार यश के चेतक ने कई बाधाओं को पार कर के डेढ़ मीटर से ज़्यादा ऊंची छलांग लगा कर सबका दिल जीत लिया।*
*अंत में बहादुर घुड़सवारों को सम्मानित भी किया गया।*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




