*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम कुछ देर में तय होगा, भाजपा ने कैलाश चौधरी को जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए; सभी विधायकों का ग्रुप फोटो हुआ
*2* राजस्थान का ‘राज’ दिल में दबा जयपुर पहुंच गए राजनाथ सिंह, अगला CM कौन? कुछ देर में पता चल जाएगा
*3* राजस्थान के विधायकों से सवाल… आपकी पसंद का सीएम कौन?, भास्कर सर्वे में शामिल 87% विधायक बोले- जो हाईकमान कहेगा, 2 बोले- वसुंधरा
*4* मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे मोदी-शाह, भोपाल में समारोह कल; भाजपा शासित राज्यों के CM भी होंगे शामिल
*5* आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे
*6* शिवराज बोले- अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर है, मैं मरना पसंद करूंगा,मेरे बारे में कोई भी फैसला नहीं करता, पार्टी तय करेगी मेरी जिम्मेदारी
*7* कोई गलती हुई तो माफ करना; विदाई पर शिवराज ने की ‘मन की बात’; भविष्य पर भी बोले
*8* जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पेश, सुरंग हादसे पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल
*9* प्रणब मुखर्जी की बेटी बोलीं- मेरे पिता चापलूस नहीं थे, इसलिए राजीव गांधी ने कैबिनेट में शामिल नहीं किया; पीएम मोदी के साथ अच्छी ट्यूनिंग रही
*10* ‘उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं’, नेहरू को लेकर अमित शाह के हमले पर राहुल गांधी का पलटवार
*11* ‘मोदी जी के साथ थे तब नहीं मांगा विशेष राज्य का दर्जा’, पीके का CM नितिश पर वार, बोले- 2024 के बाद खत्म हो जाएगी JDU
*12* 2023 में चंद्रयान-3 गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च, दूसरे नंबर पर कर्नाटक नतीजे; लोगों ने इजराइल मसला और सतीश कौशिक की मौत भी खोजी
*13* मध्यप्रदेश:कांग्रेस ने लगाया मोहन यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप, पूछा- क्या यही है मोदी की गारंटी?
*14* केरल गवर्नर का दावा- CM मुझे मारने लोग भेज रहे, मुझे शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना चाहते हैं; पुलिस भी इनके साथ मिली हुई
*15* ऊपरी हिमालय क्षेत्र में होगी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में दिख सकता है ठंड का असर
*16* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट