*उन्नाव में तीन बेटियों और पत्नी को बेसहारा छोड़ शराब के नशे में ऑटो चालक ने की आत्महत्या।*
टाइम्स एंड स्पेस
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
उन्नाव। पांडेयपुर मौरौंदा गांव में बुधवार रात करीब 9 बजे ऑटो रिक्शा चालक प्रमोद कुमार तिवारी (35) ने शराब के नशे में फांसी लगाकर जान दे दी। प्रमोद के परिवार में पत्नी नीतू तिवारी और तीन छोटी बेटियां हैं। वह ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। गांव वालों के अनुसार, प्रमोद अपनी बेटियों से बेहद प्यार करते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से वह शराब के नशे में रहने लगे थे। इस कारण वह अक्सर मानसिक तनाव में भी रहते थे। घटना वाली रात प्रमोद ने शराब पी रखी थी। वह अचानक अपने कमरे में गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर परिवार ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर प्रमोद फांसी के फंदे पर लटके मिले। बिहार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सुब्रत नारायण के अनुसार, मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। प्रमोद की मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटियां बेसहारा हो गई हैं। परिवार पर आर्थिक संकट भी गहरा गया है, क्योंकि घर का खर्च प्रमोद की कमाई पर ही निर्भर था।




