वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता डॉ रोहित सक्सेना जी द्वारा गिरजेश निगम जी को निजी सचिव (प्रशासन) नियुक्त किया गया
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश जिले के कानपुर महानगर निवासी प्रखर समाजसेवी भाजपा युवा नेता सीसामऊ विधानसभा 213 उपचुनाव के प्रबल दावेदार कायस्थ समाज का गौरव बढ़ाने वाले श्री गिरजेश निगम उर्फ लाला भाई को जिम्मेदारी सौंपी और उम्मीद जताई कि गिरजेश निगम (लाला भाई) जी अपने प्रभाव वाले कार्य क्षेत्र में आम जनमानस निरंतर कार्य करेंगे ।
गिरजेश निगम (लाला भाई) निजी सचिव (प्रशासन) नियुक्ति पर पत्रकारों, भाजपा नेताओं एवं आम जनमानस ने फोन व संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं दी जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व विधायक राकेश सोनकर जी वरिष्ठ भाजपा एवं व्यापारी नेता विनोद गुप्ता जी बृज बिहारी बड़े भैया जी ओम प्रकाश चौटाला जी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव जी वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप निगम जी रिपूसुदन निगम जी पूर्व मुख्य सलाहकार उत्तर प्रदेश शासन अजीत सक्सेना जी रूपेश कुमार जी अनुज कुमार जी हर्षित श्रीवास्तव जी वरिष्ठ पत्रकार ध्रुव शुक्ल जी पार्षद गोविंद शुक्ला जी भाजपा महिला नेत्री अनीता चतुर्वेदी जी सुलेखा सिंह जी शिल्पी सोनकर जी रोशनी सिंह जी नेहा जायसवाल जी सुनीता गौड़ जी आदि प्रदेश मीडिया जगत एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की।