*नौकरी का झांसा देकर तीन युवतियों का किया यौन शोषण*
बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में नौकरी देने व दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों ने तीन सहेलियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। उनकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो इंटरनेट में डालने की धमकी भी पीड़ितो को मिली है। तीनो पीड़िताओं ने नगर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण दुष्कर्म, धमकाने के मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की युवती समेत तीन युवतियों ने दी गई तहरीर में बताया कि छह माह पूर्व नौकरी के सिलसिले में शहर के निवासी आशीष अग्रवाल, सवत्रंत साहू, लोकेंद्र सिंह के संपर्क में आई थीं। इन तीनो ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनका शोषण किया। नशा कराकर दुष्कर्म किया। जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने विरोध किया तो उनके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो इंटरनेट में डालने की धमकी भी दी।
तीनो सहेलियों ने कोतवाली में तीनो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। तीनो युवतियों के मुताबिक तीनो आरोपी बड़े ठेकेदार और एक गुटका व्यापारी का भाई है। हालांकि इस पूरे मामले पर कहीं ना कहीं पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली। पर अब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका। पीड़ितों का कहना है कि जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। तो इन दरिंदों को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। रसूक के चलते पुलिस उनको गिरफ्तार करने से डर रही है। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




