सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर महोदय
सूत्रों से वार्ता के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक ने घटना को बनावटी और फर्जी स्वयं स्वीकार कर लिया है ऐसी मुझे सूचना मिली है आज किसी को उन्हें ₹700000 देने थे पैसे ना देने पड़े इस कारण से ऐसा मनगढ़ंत कहानी रची थी जसबीर पाल श्रेया मेडिकल स्टोर संचालक का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है यहां तक शायद स्थानीय पुलिस को लिखित रूप से भी प्रस्तुत किया है
इन्होंने व्यापार मंडल और पुलिस दोनों की एनर्जी वेस्ट की है लूट जैसी गंभीर घटना सुनकर क्षेत्र का माहौल खराब हो जाता है इनके विरुद्ध विधि कार्रवाई करने का कष्ट करें ताकि भविष्य में दूसरा कोई फर्जी सूचना इस प्रकार की देने से बचें आवश्यकता पड़ने पर व्यापार मंडल की तरफ से भी हम कार्रवाई करने की मांग हेतु लिखित प्रार्थना पत्र थाने में भिजवा गया है उचित कार्रवाई करें कष्ट करें दोबारा कोई व्यापारी ऐसा करने की ना सूची
अजय कुमार की रिपोर्ट




