*उन्नाव जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश*
टाइम्स एंड स्पेस
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
बांगरमऊ, उन्नाव ।। समाधान दिवस (थाना दिवस) के अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थाना बांगरमऊ में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं।
जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, और हर शिकायतकर्ता को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। थाना समाधान दिवस का यह आयोजन लोगों के बीच सकारात्मक संदेश छोड़ गया। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी और फरियादी मौजूद रहे।।




