*चाचा ने किया भतीजी का अपहरण -पुलिस ने किया गिरफ्तार*
बाँदा- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में देर शाम 7 वर्षीय मासूम बच्ची को पुलिस ने अपहरण कर्ता के साथ सकुशल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र की एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची हिफ़ज़ा को उसी का सगा चाचा अपहरण करके फरार हो गया था। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का कुछ पता नहीं चल तो माता-पिता ने थाना कर्नलगंज जिला कानपुर नगर में अपहरण की शिकायत दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत कराया था। वही इस अपहरण कांड से इलाके में हड़कंप मच गया था। कानपुर पुलिस के द्वारा कई टीम लगाई गई थी ।लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी । वही बांदा पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया था।बाँदा पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपहरण की गई बच्ची और अपहरण कर्ता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। वहीं बांदा पुलिस के मुखबिर के द्वारा देर शाम बांदा नगर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर एक चाय की दुकान पर बच्ची को एक व्यक्ति के साथ खड़ा देखा गया।मुखबिर के चिल्लाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई।मुखबिर ने पूरे मामले की जानकारी मौजूद वहां पर खड़े अन्य लोगों को भी दी। बच्ची और व्यक्ति को भी अन्य लोगो ने वायरल फोटो से पहचान लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने तत्काल बांदा पुलिस को सूचना दी ।नगर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने सकुशल बच्ची को बरामद करते हुए अपहरण कर्ता को हिरासत में ले लिया। और नगर कोतवाली ले आए ।बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा कानपुर पुलिस को अवगत कराया गया। लगभग रात्रि 2:00 बजे कानपुर पुलिस व एसओजी की टीम बांदा नगर कोतवाली पहुंची और अपहरण कर्ता को अपने साथ कानपुर ले गई।वहीं बरामद बच्ची को माता-पिता को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार अपहरण कर्ता अभियुक्त मोहम्मद शफीक उर्फ रफीक अंसारी निवासी कानपुर के ऊपर धारा 137 (2) बीएनएस थाना कर्नलगंज जनपद कानपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अपहरण कर्ता कानपुर पुलिस की हिरासत में है। पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




